loading

Month: March 2022

माणिक्य रत्न धारण करने से करियर में तरक्की मिलने की है मान्यता, जानिए किन राशियों को नहीं करता सूट

Ruby Gemstone Benefits: जिनकी कुंडली में सूर्य दूषित है उन्हें ये रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर ये रत्न सूट न करे तो ये व्यक्ति की बर्बादी का कारण भी बन सकता है। जानिए माणिक्य रत्न किसे और कब करना चाहिए धारण।

Manik Gemstone Benefits: माणिक्य को अंग्रेजी में रुबी (Ruby) कहा जाता है। ये सूर्य ग्रह का रत्न है। इसे धारण करने से जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है। ये रत्न सूर्य ग्रह के शुभ प्रभावों को बढ़ाने का काम करता है। इसका रंग गहरा गुलाबी या रक्त के समान लाल होता है। जिनकी कुंडली में सूर्य दूषित है उन्हें ये रत्न पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर ये रत्न सूट न करे तो ये व्यक्ति की बर्बादी का कारण भी बन सकता है। जानिए माणिक्य रत्न किसे और कब करना चाहिए धारण।

रत्न के लाभ: इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति को प्रशासनिक कार्यों में सफलता हासिल होती है। चेहरे पर एक अलग ही चमक आ जाती है। इस रत्न के शुभ प्रभाव से नौकरी और व्यापार में तरक्की मिलती है। खासतौर से सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों के लिए ये रत्न अत्यंत ही लाभकारी साबित होता है। इस रत्न को पहनने से व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है।

किन्हें धारण करना चाहिए ये रत्न: मेष, सिंह और धनु लग्न के जातकों को ये रत्न धारण करना चाहिए। कर्क, वृश्चिक और मीन लग्न वालों के लिए भी ये रत्न अनुकूल रहता है। अगर धन भाव ग्याहरवां भाव, दसवां भाव, नवम भाव, पंचम भाव, एकादश भाव में सूर्य उच्च के स्थित हैं तो भी इस रत्न को धारण किया जा सकता है। रूबी यानी माणिक्य रत्न व्यक्ति को तब ही धारण करने की सलाह दी जाती है जब जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक न हो।

X